सड़क निर्माण में जुटी कंपनी के पांच कर्मचारी अगवा
जमुई : बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत बसैया गांव के समीप स्थित एक सडक निर्माण कंपनी के कैंप से बीती देर रात पांच कर्मचारियों को अगवा कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि समझा जाता है कि कर्मचारियों को माओवादियों ने अगवा किया है. अगवा किये गये कर्मचारियों में […]
जमुई : बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत बसैया गांव के समीप स्थित एक सडक निर्माण कंपनी के कैंप से बीती देर रात पांच कर्मचारियों को अगवा कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि समझा जाता है कि कर्मचारियों को माओवादियों ने अगवा किया है. अगवा किये गये कर्मचारियों में से तीन को बाद में रिहा कर दिया गया जबकि दो अन्य भगवान चौहान और अनिक सिंह अभी भी अगवा करने वालों के कब्जे में हैं.
भगवान चौहान और अनिक सिंह सडक निर्माण में लगी कंपनी धनपत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं. रिहा किए कर्मचारियों के नाम सुरेंद्र चौहान , राजकुमार शर्मा और दिनेश चौहान हैं.
वर्णवाल ने बताया कि शुरुआती जानकारी से ऐसा लगता है कि यह काम माओवादियों का है ,लेकिन पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मजदूरों को अगवा करने में स्थानीय अपराधियों का हाथ है या नहीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या लेवी की मांग को लेकर इन मजदूरों को अगवा किया गया है ,वर्णवाल ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई सूचना अबतक प्राप्त नहीं हुई है.