चेहल्लुम पर 273 स्थानों पर 363 मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

चेहल्लुम पर्व पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. 273 स्थानों पर 363 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:11 AM

-एसडीओ व एसडीपीओ पर्व के दौरान 24 घंटे गश्ती करायेंगे

संवाददाता, पटना

चेहल्लुम पर्व पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. 273 स्थानों पर 363 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. संवेदनशील स्थानों पर मोटरसाइकिल से गश्ती होगी. बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है. डीजे बजाने पर रोक है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि चेहल्लुम के अवसर पर विधि-व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से मानकों के अनुसार मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. क्षेत्रीय पदाधिकारीगण असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने व अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निर्देश दिया है. बाइकर्स गैंग पर नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम व एसएसपी ने सभी एसडीओ व एसडीपीओ को पर्व के दौरान 24 घंटे स्वयं गश्ती कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सार्वजनिक स्थानों पर हरेक गतिविधि पर सीसीटीवी व वीडियो कैमरा से नजर रखी जायेगी. डीएम व एसएसपी ने पर्व पर जिले में विधि-व्यवस्था के लिए 25 वरीय मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 273 स्थानों पर 363 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारियों, सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी लगाया गया है. पटना सदर अनुमंडल में 21, पटना सिटी अनुमंडल में 70, दानापुर अनुमंडल में 67, बाढ़ अनुमंडल में 41, मसौढ़ी अनुमंडल में 46 व पालीगंज अनुमंडल में 28 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पटना सदर में चार व पटना सिटी में 27 स्थलों पर गश्ती दल पेट्रोलिंग करेगा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम व मोबाइल पार्टी सक्रिय रहेगी.

आपात नंबर किया गया जारी

किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना देने के लिए आपात नंबर जारी किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0612-2219810/ 0612-2219234, पटना सिटी नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन संख्या 2631813 व आपात नंबर सेवा 112 पर सूचना दी जा सकती है. आवश्यकतानुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी मोबाइल नंबर 9470001389 व दूरभाष संख्या डायल-100 पर भी संपर्क किया जा सकता है. आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन को जीवन रक्षक दवाओं एवं अन्य चिकित्सीय सुविधा के साथ एंबुलेंस व अस्पतालों में व्यवस्था रखने को कहा गया है. अग्निशमन दस्ता तैयार रहेंगे. पटना मध्य, पूर्वी व पश्चिमी के एसपी,एडीएम विधि-व्यवस्था संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था मॉनिटरिंग के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार वरीय प्रभार में रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version