इन्हें देखिए, क्या ये 24 साल के दिखते हैं?

दो परीक्षार्थियों पर उम्र छिपा कर मैट्रिक परीक्षा देने का शकसेंटर पर बने हैं चर्चा का विषय, हो रही है जांचलाइफ रिपोर्टर @ पटनादिखने में 30 वर्ष से भी अधिक उम्र, लेकिन 24 वर्ष दिखा कर दे रहे हैं मैट्रिक की परीक्षा. पूरी क्लास में सभी परीक्षार्थियों के बीच ये अलग ही नजर आते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 7:03 PM

दो परीक्षार्थियों पर उम्र छिपा कर मैट्रिक परीक्षा देने का शकसेंटर पर बने हैं चर्चा का विषय, हो रही है जांचलाइफ रिपोर्टर @ पटनादिखने में 30 वर्ष से भी अधिक उम्र, लेकिन 24 वर्ष दिखा कर दे रहे हैं मैट्रिक की परीक्षा. पूरी क्लास में सभी परीक्षार्थियों के बीच ये अलग ही नजर आते हैं. इनकी उम्र कहीं से भी 30 वर्ष से कम नहीं दिखती है. राजकीय कृत उच्च विद्यालय, चिरैयाटांड में बने सेंटर पर प्रथम पाली परीक्षा में दो ऐसे छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जिनकी उम्र 30 वर्ष से भी अधिक लग रही है. सेंटर पर ड्यूटी दे रहे शिक्षक व उड़न दस्ता टीम तक की नजर इन छात्रों पर है. हालांकि परीक्षार्थियों के पास एडमिट कार्ड होने से उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं किया जा रहा है. इसकी जांच केंद्राधीक्षक भी कर रहे हैं.दोनों एक ही विद्यालय के छात्रखास बात यह है कि ये दोनों छात्र एक ही विद्यालय के हैं. वे बाढ़ के अथमलगोला स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करजान, सूर्यपुरा के छात्र हैं. इनके एडमिट कार्ड पर प्राइवेट छात्र लिखा है. छात्र के रूप में परीक्षा दे रहे लोकेश रंजन ने पूछने पर अपनी उम्र 34 वर्ष बतायी, जबकि एडमिट कार्ड के अनुसार उम्र 24 साल है. साथ ही बताया कि वह दवा का काम करता है. खास बात यह है कि दोनों की जन्मतिथि 1990 के जनवरी माह की है. कॉपी पर उनकी लिखावट भी ठीक-ठाक नहीं थी. वहीं पवन प्रताप इसके विपरीत दिखा. नाम तो सही बताया, पर अपने बारे में कुछ सही-सही नहीं बताया. जब उसकी कॉपी पर नजर डाली गयी, तो लिखे शब्द भी ठीक-ठाक नहीं थे. उसकी लिखावट भले ही सुंदर थी, लेकिन उसके शब्द कुछ समझ नहीं आ रहे थे. इससे साफ जाहिर हो रहे थे कि वे उम्र बचाने के लिए गलत तरीके से मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version