शहीद की विधवा पर जुल्म
पटना: बेटा जब छह माह का था, तो सैनिक पति गणोश कुमार कारगिल में शहीद हो गये. देवर ने शादी के नाम पर शारीरिक शोषण किया. ससुर ने सरकार से मिले 16 लाख रुपये में से 12 लाख ले लिये. अब ससुरालवाले घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं. एक साल पहले प्राथमिकी दर्ज […]
पटना: बेटा जब छह माह का था, तो सैनिक पति गणोश कुमार कारगिल में शहीद हो गये. देवर ने शादी के नाम पर शारीरिक शोषण किया. ससुर ने सरकार से मिले 16 लाख रुपये में से 12 लाख ले लिये. अब ससुरालवाले घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं. एक साल पहले प्राथमिकी दर्ज हुई, पर अब आइजी स्तर के अधिकारी द्वारा मामले की जांच होने की बात कह कर रूपसपुर थाना कोई कार्रवाई करने से इनकार कर रहा है.
रूपसपुर-रूकनपुरा की मालती देवी (सैनिक की विधवा) अपने सैनिक भाई उमेश कुमार के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय मांगने जनता दरबार में पहुंची. मालती ने बताया कि पति के शहीद होने पर 16 लाख रुपये मिले. योजना विभाग से सेवानिवृत्त ससुर शिवदास राय ने धोखे से चेक पर साइन करवा 12 लाख रुपये अपने खाते में शिफ्ट करा कर रूकनपुरा में जमीन खरीद ली.
देवर से शादी की बात कही गयी थी. 11-12 साल बाद भी शादी नहीं हुई. 10 मई, 2012 को एफआइआर की. हाइकोर्ट से देवर को बेल नहीं मिला, पर थाना उसे गिरफ्तार नहीं कर रहा है. घर से निकालने की धमकी दी जा रही है. समझ में नहीं आ रहा, कहां जाऊं. हालांकि, एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि आवेदन में शारीरिक शोषण की बात नहीं है. बाकी मामलों पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी.
बेटी को प्राचार्या ने गायब कराया
उधर, पत्रकार नगर से आयी गीता देवी ने कहा कि 19 अप्रैल, 2011 को उनकी 12 वर्षीया बेटी करिश्मा को सरकारी स्कूल की प्राचार्य ने 500 रुपये छात्रवृत्ति देने के नाम पर बुलाया. वह अब तक नहीं लौटी है. गीता का आरोप है कि स्कूल की प्राचार्य ने ही उसे गायब करवा दिया.
एसएसपी ने कहा कि जांच में प्राचार्य की भूमिका नहीं उजागर हुई है. पटेल हॉस्टल के पास रहनेवाली पुतुल, सुषमा महतो व बेला देवी सहित अन्य महिलाओं का कहना था कि मारपीट की घटना में उनके पति को गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया गया है. पुलिसिया जांच की गति धीमी है.