फिल्म माही का म्यूजिक लांच हुआ
पटना. स्थानीय बीआइए के सभागार में शनिवार को फिल्म माही का म्यूजिक लांच किया गया. इस अवसर पर फिल्म के कलाकारों के साथ कई लोग उपस्थित थे. फिल्म का निर्माम मगध मूवी हाउस ने किया है. इसके निर्देशक ललित झा एवं निर्माता ललन कुमार सिंह हैं. फिल्म के गानों को गायक व अभिनेता अमित रंजन, […]
पटना. स्थानीय बीआइए के सभागार में शनिवार को फिल्म माही का म्यूजिक लांच किया गया. इस अवसर पर फिल्म के कलाकारों के साथ कई लोग उपस्थित थे. फिल्म का निर्माम मगध मूवी हाउस ने किया है. इसके निर्देशक ललित झा एवं निर्माता ललन कुमार सिंह हैं. फिल्म के गानों को गायक व अभिनेता अमित रंजन, इंदु सोनाली, रूपम किशोर और झलक रॉय ने अपनी आवाज दी है. इसका संगीत अमित रंजन का है और कथा एवं पटकथा सुनिल कुमार सुमन और विशाल पाठक ने लिखी है. इस मौके पर फिल्म के अभिनेता अमित रंजन ने बताया कि फिल्म की कहानी प्रेम पर आधारित है. क