नागरिक सुरक्षा पर आधारित है धारावाहिक
मगध महिला कॉलेज में हिंदी धारावाहिक ‘सुरक्षा’ का मुहूर्त पूरालाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को हिंदी धारावाहिक ‘सुरक्षा’ का मुहूर्त एवं शूटिंग एन पी मीडिया द्वारा प्रारंभ किया गया. इस धारावाहिक का मुख्य संदेश लोगों को प्राकृतिक आपदाओं और आंतकी हमलों के बारे में जागरूक करना है. निर्माता जितेश […]
मगध महिला कॉलेज में हिंदी धारावाहिक ‘सुरक्षा’ का मुहूर्त पूरालाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को हिंदी धारावाहिक ‘सुरक्षा’ का मुहूर्त एवं शूटिंग एन पी मीडिया द्वारा प्रारंभ किया गया. इस धारावाहिक का मुख्य संदेश लोगों को प्राकृतिक आपदाओं और आंतकी हमलों के बारे में जागरूक करना है. निर्माता जितेश कुमार का कहना है कि इस धारावाहिक के माध्यम से यह बताया गया है कि किसी आपदा और किसी प्रकार के हमले के समय हम किस प्रकार से स्वयं और लोगों की सुरक्षा करंे. प्राकृतिक आपदा और आतंकवाद जैसी विकट समस्याओं का सामना किस प्रकार करंे. साथ ही साथ इसके जरिये विभिन्न धर्मों के बीच अमन- शांति बढ़ाने की एक छोटी-सी कोशिश की गई है. पूरा धारावाहिक नागरिक सुरक्षा पर आधारित है. इस धारावाहिक की शूटिंग का पहला सीन बिहार में किया गया. इसके बाद राजगीर एवं अन्य जगहों पर शूटिंग होगी. धारावाहिक कुल 105 एपिसोड का है. शूटिंग के पहले भाग में हॉस्टल में रह रही छात्राओं को दिखाया जाना है, इस कारण मगध महिला कॉलेज हॉस्टल से शूटिंग की शुरुआत की गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा उपस्थित थे. इस धारावाहिक के निर्माता जितेश कुमार सिंह एवं देवेशी मेहता, गीतकार विजेता कुमार, पटकथा एवं संवाद लेखक सतेंद्र स्वामी, निर्देशक मुन्ना देहाती, अभिनेत्री सुष्मिता बुर्लाकोटी, कंचन सिंह एवं अन्य कलाकार उपस्थित थे. ीही