समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराना है जरूरी

आइएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने फोर्ड हॉस्पिटल में किया कैंप का आयोजनलाइफ रिपोर्टर@पटनासेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को बाइपास रोड स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आइएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा रखा गया था. इस हेल्थ कैंप में एसोसिएशन के कई मेंबर्स अपनी फैमिली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 9:04 PM

आइएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने फोर्ड हॉस्पिटल में किया कैंप का आयोजनलाइफ रिपोर्टर@पटनासेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को बाइपास रोड स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आइएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा रखा गया था. इस हेल्थ कैंप में एसोसिएशन के कई मेंबर्स अपनी फैमिली के साथ मौजूद थे, जिन्होंने अपना हेल्थ चेकअप कराया. इस कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद योजना पार्षद के मुख्य परामर्शी सह आइएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि हर किसी को समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराना बहुत जरूरी है. इससे स्वास्थ्य की सही जानकारी मिल जाती है. 40 साल के बाद चेकअप कराना अनिवार्य कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया. इसमें कुछ लोग स्वस्थ रहे, तो कई लोगों में कुछ कमियां पायी गयीं. इस मौके पर आइएएस एसोसिएशन के सचिव सह वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि इस एसोसिएशन में 40 वर्ष के बाद हेल्थ चेकअप कराना अनिवार्य है, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो. यहां वरिष्ठ सदस्यों में यूएसपी ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद, सुमन कुमार, योगेंद्र भगत, डीएम झा ने भी भाग लिया. यहां लोगों के चेकअप के लिए इस हॉस्पिटल के कई डॉक्टर्स मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version