हड़ताली कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन

पटना. पटना विवि में अभी परीक्षाएं चल रही है. कार्यालय से लेकर कॉलेज में परीक्षा संबंधी कई कार्य निष्पादित किये जाते है. ऐसे में विवि कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. सरकार के निर्देशानुसार बिना काम के वेतन नहीं देना है. ऐसे में हड़ताल पर गये कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन नहीं दिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 10:04 PM

पटना. पटना विवि में अभी परीक्षाएं चल रही है. कार्यालय से लेकर कॉलेज में परीक्षा संबंधी कई कार्य निष्पादित किये जाते है. ऐसे में विवि कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. सरकार के निर्देशानुसार बिना काम के वेतन नहीं देना है. ऐसे में हड़ताल पर गये कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन नहीं दिया जायेगा. इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी का पटना विवि के रजिस्ट्रार एसके श्रीवास्तव ने दी. रजिस्ट्रार एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारी दो से पांच बजे तक हड़ताल पर रहते है, ऐसे में उन्हें पूरा हड़ताल पर ही माना जायेगा. कर्मचारियों की मांगें सरकार के बाद लंबित है. कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण विवि का काम काफी बाधित है. विवि इसमें कुछ नहीं कर सकती है. वहीं पटना विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि परीक्षा संबंधी सारे काम कर्मचारी की तरफ से पूरी तरह से किये जा रहे है. कर्मचारियों पर लगाये गये सारे आरोप गलत है. कर्मचारी आधे दिन के हड़ताल पर चल रहे है. ऐसे में विवि का कोई भी काम बाधित नहीं होता है.

Next Article

Exit mobile version