समझें विज्ञान का महत्व

नालंदा ओपेन यूनिवर्सिट सभागार में हुआ कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर@पटनासाइंस की थ्योरी और प्रैक्टिकल के बारे में कई तरह की जानकारी सुनने को मिली नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के सभागार में, जहां शनिवार को साइंस के सभी एक्सपर्ट के लिए प्रोग्राम आयोजित किया गया. यहां कई कॉलेज के वरिष्ठ लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस विषय पर अपने-अपने विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 10:04 PM

नालंदा ओपेन यूनिवर्सिट सभागार में हुआ कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर@पटनासाइंस की थ्योरी और प्रैक्टिकल के बारे में कई तरह की जानकारी सुनने को मिली नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के सभागार में, जहां शनिवार को साइंस के सभी एक्सपर्ट के लिए प्रोग्राम आयोजित किया गया. यहां कई कॉलेज के वरिष्ठ लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस विषय पर अपने-अपने विचार दिये. यहां शुरू से लेकर अभी तक साइंस से हो रहे विकास पर चर्चा की गयी. यहां कई वरीय अधिकारियों ने अपने जमाने से साइंस के पाठ्यक्रम और कॉलेज के बारे में बताया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा के कुलपति ललित नारायण ने किया. साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो डॉ राजमनी प्रसाद सिन्हा भी मौजूद थे. सभी पहलुओं पर चर्चाइस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी में विज्ञानके सभी विषयों और वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, गणित, भौतिकी विज्ञान और जंतु विज्ञान के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो डॉ बिहारी सिंह और प्रो डॉ ए के गुप्ता मौजूद थे, जिन्होंने इन विषयों और इनके पाठ्यक्रम में हो रहे बदलाव पर अपनी-अपनी बात रखी. इस मौके पर मौजूद सभी अतिथियों ने विज्ञान पर काउंसलिंग करते हुए पाठ्यक्रम को सही तरीके से करने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version