13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी थामेंगे लालू का दामन ?

पटना : राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज कहा कि उन्होंने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को राजद में शामिल कर उन्हें अगले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने का आग्रह किया है. पटना में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए पप्पू […]

पटना : राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज कहा कि उन्होंने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को राजद में शामिल कर उन्हें अगले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने का आग्रह किया है. पटना में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए पप्पू ने कहा कि उन्होंने राजद सुप्रीमो को एक पत्र के माध्यम मांझी को पार्टी में शामिल कर उन्हें अगले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने का आग्रह किया है.

नीतीश कुमार के साथ सत्ता संघर्ष में मांझी के पक्ष में खडे रहे पप्पू ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के नेतृत्व में लडा जाएगा पर मांझी के बिना चुनाव में जाने से पार्टी को नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो ने उन्हें अच्छा व्यक्ति बताया है. मांझी आज दलित और दबे-कुचलों की आवाज बन चुके हैं इसलिए उनके बिना चुनाव में जाने से हमें नुकसान होगा.

उल्लेखनीय है कि जदयू द्वारा मांझी के स्थान पर नीतीश को विधायक दल का नया नेता चुन लिए जाने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने जदयू के निर्णय का समर्थन किया था. पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में जदयू की करारी हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए मांझी को अपना उत्तराधिकारी मनोनीत किया था पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिए जाने पर उन्होंने जदयू के बागी विधायकों के साथ मिलकर हिंदुस्तान अवाम मोर्चा :हम: का गठन कर लिया था.

मांझी के स्थान पर जदयू द्वारा नीतीश को विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें भाजपा ने गत 20 फरवरी को बहुमत सिद्ध करने के दौरान समर्थन की घोषणा की थी पर मांझी ने उस दिन बहुमत सिद्ध करने के लिए बिहार विधानसभा जाने के बजाए राजभवन जाकर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया था. पप्पू और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पूर्व में नीतीश सरकार में मांझी को उपमुख्यमंत्री बनाने की भी वकालत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें