एनएच 80 के करीब पहुंचा बाढ़ का पानी, फसल बरवाद

मोकामा: पटना-लखीसराय की सीमा पर स्थित नौरंगा जलालपुर पंचायत में गंगा का पानी बिल्कुल एनएच- 80 तक आ पहुंचा है. गंगा का जल स्तर बढ़ जाने के कारण नौरंगा जलालपुर पंचायत में बाढ़ की स्थिति है. एनएच- 80 से बमुश्किल एक से डेढ़ फुट पानी अभी नीचे है. दशकों बाद ऐसी स्थिति हुई है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 7:38 AM

मोकामा: पटना-लखीसराय की सीमा पर स्थित नौरंगा जलालपुर पंचायत में गंगा का पानी बिल्कुल एनएच- 80 तक आ पहुंचा है. गंगा का जल स्तर बढ़ जाने के कारण नौरंगा जलालपुर पंचायत में बाढ़ की स्थिति है. एनएच- 80 से बमुश्किल एक से डेढ़ फुट पानी अभी नीचे है. दशकों बाद ऐसी स्थिति हुई है कि गंगा का पानी एनएच -80 तक आ पहुंचा है. पंचमहला ओपी के ठीक सामने का मैदान पूरी तरह डूब गया है. लोगों को इसी बात की चिंता सता रही है यदि पानी नहीं निकला और बारिश होती रही, तो गंगा नदी का पानी एनएच पर भी चढ़ सकता है. एसडीओ कृष्ण वाजपेयी ने एनएच पर पानी चढ़ने की सूचना के मद्देनजर इलाके का दौरा किया था. एसडीओ कृष्ण वाजपेयी ने बताया कि पानी के एनएच- 80 पर फिलहाल आने की संभावना नहीं है. एसडीओ की मानें , तो प्रशासन हर स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए है.

सैकड़ों घरों में घुसा बाढ़ का पानी
कसहा दियारा और नौरंगा-जलालपुर पंचायतों के अधिकतर हिस्से बाढ़ की चपेट में आ चुका हैं. सैकड़ों घरों में पानी घुस चुका है. नौरंगा जलालपुर और कसहा दियारा में बाढ़ के कारण लोगों का जीना मुहाल है. नौरंगा जलालपुर के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दर्जनों परिवारों को गांव की सड़क पर शरण लेनी पड़ रही है. कई लोगों को अपने मवेशियों के साथ सड़क पर रहना पड़ा रहा है. स्थिति यह है कि कई परिवारों के पास खाने तक को कुछ नहीं है. गांव के लोग पड़ोसियों से मांग कर घर का चूल्हा जला रहे हैं. नौरंगा जलालपुर के अजरुन पासवान, कृष्ण पासवान आदि ने बताया कि कई दिनों से लगातार यही स्थिति है और कोई देखनेवाला नहीं है.

सर ! हमरा घर देला द
पंचमहला गांव की क्रांति देवी के पास संपत्ति के नाम पर महज फूस की झोंपड़ी है. झोंपड़ी में भी पानी घुस चुका है और वह कभी सड़क पर सामान रखती है, तो कभी पड़ोसियों के घर जाकर रहती है. हरिवंश पांडेय की पत्नी क्रांति देवी कह बैठती हैं कि बउआ! हमरा कोय न हो. हमरा एगो घर इंदिरा आवास देला द . गरीबी और लाचारी की प्रतिमूर्ति बनी क्रांति देवी ने बताया कि बाढ़ के के कारण बहुत समस्या हो रही है.

खेतों में फैला पानी, किसान मायूस
खुसरूपुर : बाढ़ का पानी प्रखंड के हरदासबीघा, गोविंदपुर, बैकटपुर व मोसीमपुर सहित गंगा किनारे बसे दर्जनों गांवों की सैकड़ों एकड़ खेतों में फैल गया है. इस कारण धान, मक्का और सब्जी की फसलें पूरी तरह बरबाद हो गयी हैं. किसान मायूस हैं. सरपंच सीमा देवी, विनोद कुमार व जदयू नेता ओम प्रकाश ने सरकार से इन क्षेत्रों के किसानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है.

दानापुर में खतरे के निशान से ऊपर
दानापुर : पिछले एक माह से दियार की सात पंचायत के दर्जनों गांवों में बाढ़ के पानी से भयावह स्थिति बनी हुई है. प्रशासन द्वारा 64 नावों का परिचालन किया जा रहा है, पर राहत सामग्री तक वितरण नहीं होने से लोगों में रोष है. वहीं, गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से एक फुट उपर बह रहा है़ मनेर : दियारे की छह पंचायतें अब भी बाढ़ की चपेट में हैं. करीब 70 हजार आबादी बाढ़ से जूझ रही है. रामनगर, बदल टोला, हल्दी छपरा, दुधैला, मुंजी टोला, छिहत्तर, रत्नटोला, हुलासी टोला, रामपुर, अदलचक, डुमरियां, जुगलियां टोला, महावीर टोला, हाथीटोला, इस्लामगंज आदि गांव बाढ़ से पीड़ित हैं.

Next Article

Exit mobile version