दोपहर में हटीं, शाम में सजीं दुकानें
पटना: जिला नियंत्रण कक्ष व पटना नगर निगम ने साथ मिल कर मंगलवार को राजधानी के वीआइपी इलाके पुरानी सचिवालय, नया सचिवालय, इको पार्क, राजभवन व संजय गांधी जैविक उद्यान के समीप चल रहे फुटपाथी दुकानों का हटाया. फुटपाथ पर जो भी झोंपड़ियां मिलीं, सभी को एक -एक कर ध्वस्त कर दिया. ठेले पर जो […]
पटना: जिला नियंत्रण कक्ष व पटना नगर निगम ने साथ मिल कर मंगलवार को राजधानी के वीआइपी इलाके पुरानी सचिवालय, नया सचिवालय, इको पार्क, राजभवन व संजय गांधी जैविक उद्यान के समीप चल रहे फुटपाथी दुकानों का हटाया. फुटपाथ पर जो भी झोंपड़ियां मिलीं, सभी को एक -एक कर ध्वस्त कर दिया. ठेले पर जो दुकानें चल रही थीं, उन्हें भी सामान समेटने का निर्देश दिया.
देरी करने पर सामान जब्त
जिस किसी दुकानदार ने अधिकारी के निर्देश पालन करने में देर की, उसके सामान को जब्त कर लिया गया. साथ ही दोबारा दुकान व झोंपड़ी न लगाने की सख्त हिदायत दी गयी.
इन इलाकों में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक वरीय उपसमाहत्र्ता अखिलेश कुमार व निगम की ओर से मार्केट लाइसेंस इंस्पेक्टर उदय शंकर पासवान ने अभियान चलाया. हालांकि, दोघंटे बाद ही सभी जगहों पर फिर से अतिक्रमण कर लिया गया था.