profilePicture

कैदी वैन ने मारुति कार में मारी टक्कर

पटना: कोतवाली थाने के तारा मंडल के समीप बेली रोड पर मंगलवार की शाम करीब पांच बजे कैदी वैन ने मारुति कार में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही चालक वैन छोड़ कर भाग गया. बीच सड़क पर वैन खड़ा होने के कारण बेली रोड पर वाहनों की कतारें लग गयीं. थोड़ी देर लिए वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 7:41 AM

पटना: कोतवाली थाने के तारा मंडल के समीप बेली रोड पर मंगलवार की शाम करीब पांच बजे कैदी वैन ने मारुति कार में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही चालक वैन छोड़ कर भाग गया. बीच सड़क पर वैन खड़ा होने के कारण बेली रोड पर वाहनों की कतारें लग गयीं. थोड़ी देर लिए वहां हंगामा होने लगा. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और वैन को बीच सड़क से हटाया.

वैन में करीब दो दर्जन से अधिक कैदी थे. इन्हें सिविल कोर्ट में पेशी के बाद वापस बेऊर जेल ले जाया जा रहा था. इस घटना के थोड़ी देर बाद उसी स्थान पर एक स्कारपियो चालक ने साइकिल सवार जय कुमार को टक्कर मार दी. हालांकि, इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी.

कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि हंगामे के डर से वैन चालक बगल में ही छिप गया था. बाद में उसे कैदी वैन के साथ बेऊर जेल भेज दिया गया. कार एस गुलाटी की थी. टक्कर मामूली था.

Next Article

Exit mobile version