profilePicture

बिल चुकाएं, सम्मान पाएं

पटना: पेसू के चार लाख उपभोक्ता सिंगल विंडो सिस्टम के तहत बिजली बिल में सुधार करा सकते हैं. मोहल्लों तक बिजली बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी. घरों में पीओएस मशीन के माध्यम से ऑन स्पॉट बिजली बिल जमा होंगे. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को विद्युत भवन परिसर में केंद्रीयकृत उपभोक्ता सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 7:42 AM

पटना: पेसू के चार लाख उपभोक्ता सिंगल विंडो सिस्टम के तहत बिजली बिल में सुधार करा सकते हैं. मोहल्लों तक बिजली बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी. घरों में पीओएस मशीन के माध्यम से ऑन स्पॉट बिजली बिल जमा होंगे. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को विद्युत भवन परिसर में केंद्रीयकृत उपभोक्ता सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि बिजली सेक्टर में सुधार के लिए राज्य सरकार संचरण, वितरण व उत्पादन क्षेत्र में 28 हजार करोड़ से अधिक खर्च कर रही है.

बिजली कंपनी को उस दिशा में भी सोचना होगा कि अगर कोई एक साल, छह, चार या दो महीने का एडवांस बिल देना चाहे, तो क्या उसे रियायत मिलेगी. नियमित रूप से बिजली बिल जमा करनेवाले चुनिंदा लोगों को चिह्न्ति कर सम्मानित किया जाये. मंत्री श्री यादव ने कहा कि उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल जमा करें.

गांवों में होगी 12 घंटे आपूर्ति
ऊर्जा विभाग के सचिव सह होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संदीप पौंड्रिक ने कहा कि अधिकतर जिला मुख्यालयों में 16 से 18 घंटे तथा ग्रामीण इलाके में 12 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति की जा रही है. इसी के अनुसार मॉनीटरिंग व बिजली बिल की वसूली का लक्ष्य है. पेसू के बाद आनेवाले तीन-चार महीने में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में केंद्रीयकृत उपभोक्ता सेवा केंद्र शुरू कर दिया जायेगा. इस दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया. मौके पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी संजय कुमार अग्रवाल व डीजीएम पीआर हरेराम पांडेय भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version