आज गांधी मैदान में मुखर होगा बढ़ता बिहार

पटना: तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह रविवार से गांधी मैदान में शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4: 30 बजे गांधी मैदान में बने मुख्य मंच से इसका उद्घाटन करेंगे. समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री पीके शाही करेंगे. इस मौके पर कई मंत्री, विधायक सहित शहर के गण्यमान्य भी मौजूद रहेंगे. समारोह की थीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 6:40 AM
पटना: तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह रविवार से गांधी मैदान में शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4: 30 बजे गांधी मैदान में बने मुख्य मंच से इसका उद्घाटन करेंगे. समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री पीके शाही करेंगे. इस मौके पर कई मंत्री, विधायक सहित शहर के गण्यमान्य भी मौजूद रहेंगे. समारोह की थीम ‘हमारा बिहार, गौरवशाली बिहार, प्रगतिशील बिहार’ रखा गया है. विधिवत उद्घाटन से पहले दोपहर 12 बजे से हीसमारोह आम लोगों के लिए खुल जायेगा.
आधा गांधी मैदान होगा गुलजार
बिहार दिवस को लेकर आधा गांधी मैदान आयोजनों से गुलजार रहेगा. मुख्य आयोजन स्थल पर मंच सहित कई पैवेलियन बनाये गये हैं, जिनमें दिन भर गतिविधियां चलेंगी. इसके अलावा आपदा प्रबंधन प्राधिकार और व्यंजन मेले को लेकर अलग से घेराबंदी की गयी है. आपदा प्रबंधन प्राधिकार की आवंटित जगह पर राहत-बचाव को लेकर सेफ्टी पार्क का लाइव डेमोंस्ट्रेशन चलेगा.
सर्वश्रेष्ठ विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष व प्राध्यापक होंगे पुरस्कृत
समारोह स्थल पर बने जनशिक्षा निदेशालय के पैवेलियन में जिलों की सर्वश्रेष्ठ विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक शिक्षा मंत्री के हाथों पुरस्कृत होंगे. शिक्षा मंत्री 66105 विद्यालयों की वेबसाइट ंँि8ंल्लुAंल्ल्रुँं1.्रल्ल का लोकार्पण भी करेंगे.
फैक्ट फाइल :-
मुख्य समारोह स्थल : मुख्य मंच व सहायक मंच, प्राथमिक व जनशिक्षा सहित चार पैवेलियनों में स्कूलों की गतिविधि, चलचित्र पैवेलियन, कृषि, उद्योग, कल्याण आदि विभागों के स्टॉल.
आपदा प्रबंधन प्राधिकार : सेफ्टी पार्क में राहत बचाव कार्य का डेमोंस्ट्रेशन
व्यंजन मेला : स्ट्रीट वेंडरों द्वारा बनाये गये स्ट्रीट फूड के दर्जनों स्टॉल
– मुख्य मंच के सामने वीवीआइपी-वीआइपी व प्रेस सहित करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था
– सामान्य लोगों का प्रवेश गांधी मैदान के मध्य बने पश्चिमी द्वार से, निकास व प्रवेश की अलग-अलग व्यवस्था
– वीआइपी वाहनों का प्रवेश एसबीआइ के सामने मुख्य द्वार से, गांधी मूर्ति की बगल में पार्किग
– सामान्य वाहनों की पार्किग उद्योग भवन के सामने से फूड कोर्ट के पीछे, करीब 500 छोटे-बड़े वाहन
– करीब 60 हजार लोगों के आने की उम्मीद
– सुरक्षा में 72 मजिस्ट्रेट, इतने ही पुलिस अधिकारी एवं करीब 800 लाठीधारी पुलिस बल
– दो एंबुलेंस गांधी मैदान में, एक एसके मेमोरियल हॉल परिसर में तैनात
– मैदान के अंदर-बाहर दो फायर बिग्रेड की तैनाती
– कोई भी परेशानी पर कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2219810/2219234 पर शिकायत की व्यवस्था
आज होनेवाले कार्यक्रम
22 मार्च उद्घाटन समारोह : शाम 4.30 से 5.30 बजे तक
राज्य गीत एवं प्रार्थना गीत, बिहार गौरव गान ( नृत्य नाटिका)
लेजर शो : शाम 6:30 से 7:00 बजे तक
शारदा सिन्हा द्वारा लोक गीत : शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक
सोना महापात्र द्वारा सुगम-संगीत : रात 8:00 से 10 बजे तक
एसके मेमोरियल हॉल (शास्त्रीय संगीत)
पंडित नयन घोष द्वारा सितार वादन व तबला संगत : शाम 7:00 से 8:30 तक
सखी समूह द्वारा शास्त्रीय गायन: शाम 8:30 से रात 10:00 बजे तक

Next Article

Exit mobile version