दलित-मुसलिम को धोखा देकर मना रहे हैं बिहार दिवस: जमशेद
संवाददाता, पटनापूर्व मंत्री और मुसलिम बेदारी मोरचा के संयोजक जमशेद अशरफ ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता पर काबिज होने के लिए नूरा कुश्ती किया. इससे राज्य के दलित और मुसलमान अपमानित महसूस कर रहे हैं. अशरफ ने कहा है कि नीतीश कुमार को चुनाव निकट आते ही पांच साल बद हुनर […]
संवाददाता, पटनापूर्व मंत्री और मुसलिम बेदारी मोरचा के संयोजक जमशेद अशरफ ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता पर काबिज होने के लिए नूरा कुश्ती किया. इससे राज्य के दलित और मुसलमान अपमानित महसूस कर रहे हैं. अशरफ ने कहा है कि नीतीश कुमार को चुनाव निकट आते ही पांच साल बद हुनर और औजार योजना याद आने लगी है. इसके पूर्व वे इसे भूल गये थे. इसे मुसलमानों का वोट लेने का प्रयास बताते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार बिहार दिवस के माध्यम से मंुगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं. पिछले दिनों बिहार में हुए विकास को भाजपा का मॉडल बताते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा से अलग होते ही राज्य की जदयू सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुई है.