राजद जमाये हुए है कार्यालय पर कब्जा

हर महीने चुका रहा है सिर्फ 333 रुपये नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के अहम आइटीओ इलाके में बड़े से मुख्यालय के बावजूद लालू प्रसाद के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनता दल वीपी हाउस में महज 333 रुपये प्रतिमाह के किराये पर एक कार्यालय पर कब्जा किये हुए है. आरटीआइ के जवाब में शहरी विकास मंत्रालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:03 PM

हर महीने चुका रहा है सिर्फ 333 रुपये नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के अहम आइटीओ इलाके में बड़े से मुख्यालय के बावजूद लालू प्रसाद के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनता दल वीपी हाउस में महज 333 रुपये प्रतिमाह के किराये पर एक कार्यालय पर कब्जा किये हुए है. आरटीआइ के जवाब में शहरी विकास मंत्रालय के तहत संपदा निदेशालय ने कहा है डबल सुइट नंबर 13, वी पी हाउस 23 मई 2002 को राष्ट्रीय जनता दल को आवंटित किया गया और एक जून से उसपर उसका कब्जा है. 333 रुपये के मासिक किराये पर यह जगह आवंटित की गयी थी. पार्टी ने आइटीओ के निकट दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर तीन मंजिला मुख्यालय राबड़ी भवन का निर्माण कराया. भवन की आधारशिला 2008 में रखी गयी थी और 2010 में यह पूरा हुआ. आरटीआइ आवेदनकर्ता सुभाष अग्रवाल ने कहा, ”महत्वपूर्ण है कि शहरी विकास मंत्रालय ने हाल में कांग्रेस को इसलिए वहां से कब्जा छोड़ने का नोटिस जारी किया था क्योंकि पार्टी को मुख्यालय बनाने के लिए नयी दिल्ली में चार एकड भूखंड आवंटित की गयी थी. विभिन्न राजनीतिक दलों को लेकर इस तरह का दोहरा पैमाना उचित नहीं है.

Next Article

Exit mobile version