खोया ऑरिजनल आइडी प्रूफ, एग्जाम से वंचित

एडीजे की हुई परीक्षापरिचय पत्र की फोटो कॉपी के आधार पर नहीं मिली परीक्षा देने की अनुमतिलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएडिशनल डिस्ट्रक्टि जज (एडीजे) का एग्जाम रविवार को हुआ, लेकिन कई लोग एग्जाम देने से वंचित रह गये. आरा से आयी एडवोकेट बिनीता कुमारी (रजिस्ट्रेशन नंबर 2015104687, रोल नंबर 1111001214), सीतामढ़ी से आये एडवोकेट सचिंद्र कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:03 PM

एडीजे की हुई परीक्षापरिचय पत्र की फोटो कॉपी के आधार पर नहीं मिली परीक्षा देने की अनुमतिलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएडिशनल डिस्ट्रक्टि जज (एडीजे) का एग्जाम रविवार को हुआ, लेकिन कई लोग एग्जाम देने से वंचित रह गये. आरा से आयी एडवोकेट बिनीता कुमारी (रजिस्ट्रेशन नंबर 2015104687, रोल नंबर 1111001214), सीतामढ़ी से आये एडवोकेट सचिंद्र कुमार, (रोल नंबर – 1111001015), दरभंगा से आये एडवोकेट संजय कुमार के साथ कई लोगों का परिचय पत्र ऑरिजनल नहीं रहने के कारण एग्जाम में बैठने नहीं दिया गया. ये सभी एडवोकेट रवींद्र बालिका इंटर कॉलेज, रोड नंबर 2, राजेंद्र नगर परीक्षा केंद्र के थे. सभी सुबह नौ बजे से ही परेशान रहे. सचिंद्र कुमार ने कहा कि वोटर आइडी कार्ड रास्ते में गिर गया, काफी अनुरोध किया गया, लेकिन एग्जाम में बैठने नहीं दिया गया.परिचय पत्र खो गया था. उसकी स्कैन कॉपी मैंने इ-मेल से मंगायी थी, लेकिन उस स्कैनिंग के आधार पर भी एग्जाम नहीं देने दिया गया. हमारी विनती भी कोई काम नहीं आयी. बिनीता कुमारी, परीक्षार्थी

Next Article

Exit mobile version