केंद्र की खामियों पर नजर नहीं डालते सुशील मोदी : संजय

संवाददाता,पटना जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. जबसे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं तब से बिहार में उद्योग को लेकर एक सकारात्मक सोच दुनिया में बनी है. उन्होंने बिहार में उद्योग को एक सशक्त रूप देने के लिए बिहार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:04 PM

संवाददाता,पटना जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. जबसे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं तब से बिहार में उद्योग को लेकर एक सकारात्मक सोच दुनिया में बनी है. उन्होंने बिहार में उद्योग को एक सशक्त रूप देने के लिए बिहार में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया. आज बिहार के युवा उद्यमी बिहार में रह कर नीतीश कुमार के मेक इन बिहार के सपने को साकार कर रहे हैं. उन्होंने सुशील मोदी को अपनी राजनीति में थोड़ी सकारात्मकता लाने की सलाह दी ताकि बिहार के उन उद्योगपतियों को राहत मिल सके. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी राज्य सरकार के काम में खामियां निकालते रहते हैं. यह अच्छी बात है. लोकतंत्र में विपक्ष के नेता की भूमिका यही है, लेकिन सुशील मोदी को केंद्र सरकार के काम को भी उसी नजरिये से देखना चाहिए . नरेंद्र मोदी ने जब से केंद्र की बाग डोर संभाली है तब से लगातार विदेश यात्रा ही कर रहे हैं . पीएमओ से आरटीआइ के तहत पूछा गया कि पिछले साल 26 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर कितना खर्च किया, लेकिन इस बारे में पीएमओ ने कोई जानकारी नहीं दी. आरटीआइ के जवाब में कहा गया कि मोदी ने कुरसी संभालने से लेकर अब तक आठ विदेश यात्राएं की हैं.

Next Article

Exit mobile version