मंदिर-गुरुद्वारा का इतिहास जानना है, तो आयें पीआरडी के स्टॉल पर

संवाददाता, पटना अगर आपको बिहार के मंदिर, गुरुद्वारा, पर्यटन स्थल और सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहिए, तो कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. बस आप चले आइए गांधी मैदान. यहां पर बिहार दिवस समारोह के सूचना एवं जन संपर्क स्टॉल पर हर प्रकार की जानकारी मिल रही है. यहां पर गोपालगंज स्थित मां थावे भवानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:04 PM

संवाददाता, पटना अगर आपको बिहार के मंदिर, गुरुद्वारा, पर्यटन स्थल और सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहिए, तो कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. बस आप चले आइए गांधी मैदान. यहां पर बिहार दिवस समारोह के सूचना एवं जन संपर्क स्टॉल पर हर प्रकार की जानकारी मिल रही है. यहां पर गोपालगंज स्थित मां थावे भवानी मंदिर, पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब, प्रसिद्ध, देव औरंगाबाद का सूर्य मंदिर और छठ मेला, मां मुंडेश्वरी मंदिर, ककोलत जलप्रपात के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है. अब जानिये योजनाओं के बारे में : पीआरडी के स्टॉल पर मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना, मुख्यमंत्री नगर विकास योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी है. श्रम संसाधन विभाग : इस स्टॉल पर श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही इएसआइसी के स्टॉल पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. विभाग द्वारा राज्य के गरीब परिवारों एवं असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया जा रहा है. आधार की मिलेगी जानकारी : समारोह में आधार कार्ड से संबंधित जानकारी देने के साथ पंपलेट बांटे जा रहे हैं. अगर आपको आधार से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप टॉल फ्री नंबर 18003001947 पर कॉल कर सकते हैं. शिकायत के लिए आपको 0651-6450145 पर फोन करना चाहिए. आप सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक फोन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version