शराब बंदी की मांग को ले कर दो से छह अप्रैल तक चलेगा ससपा का धरना

समरस समाज पार्टी बिहार में तीसरा सशक्त विकल्प बनेगी : नागमणि पटना. बिहार में पूर्ण शराब बंदी, पुलिस पदाधिकारियों के अधिकार में बदलाव, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, छात्र-युवाओं को बेरजगारी भत्ता देने और महिला जुल्म के खिलाफ समरस समाज पार्टी दो से छह अप्रैल तक पटना में चित्तकोहरा गोलंबर पर धरना देगी. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:04 PM

समरस समाज पार्टी बिहार में तीसरा सशक्त विकल्प बनेगी : नागमणि पटना. बिहार में पूर्ण शराब बंदी, पुलिस पदाधिकारियों के अधिकार में बदलाव, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, छात्र-युवाओं को बेरजगारी भत्ता देने और महिला जुल्म के खिलाफ समरस समाज पार्टी दो से छह अप्रैल तक पटना में चित्तकोहरा गोलंबर पर धरना देगी. उक्त जानकारी रविवार को ससपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नागमणि ने दी. वे पटना परिसदन में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद-जदयू और भाजपा के खिलाफ तीसरा विकल्प बनाना जरूरी था. इन दलों से बिहार की जनता का मोह भंग हो चुका है. जनता मजबूरी में इन दलों को वोट दे रही है. उन्होंने कहा कि समरस समाज पार्टी बिहार में तीसरा सशक्त विकल्प बनेगी. उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को पूर्व शराब बंदी, तीन अप्रैल को पुलिस पदाधिकारियों के अधिकारों में बदलाव, चार अप्रैल को बिहार में कृषि को उद्योग का दर्जा देने, पांच अप्रैल को छात्रों को बेरोजगारी भत्ता देने और छह अप्रैल को महिलाओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ पटना में ससपा के कार्यकर्ता चित्तकोहरा स्थित शहीद जगदेव स्मारक के पास धरना देंगे. संवाददाता सम्मेलन में देसी किसान पार्टी के अध्यक्ष इंदू भूषण शर्मा, मनोरंजन कुशवाहा, युवा ससपा के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार भट्ट और छात्र ससपा के अध्यक्ष राहुल पांडेय भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version