पांच साल बाद भी बिहटा के किसानों को नहीं मिली मुआवजा: भाजपा
पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रुंगटा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीतिक दुराग्रह के कारण नीतीश कुमार विकास की धारा को कुंद कर रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा बिहटा में किसानों की उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण पांच वर्ष पूर्व किया गया था, जिसका मुआवजा आज तक नहीं मिला है, जबकि केंद्र […]
पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रुंगटा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीतिक दुराग्रह के कारण नीतीश कुमार विकास की धारा को कुंद कर रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा बिहटा में किसानों की उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण पांच वर्ष पूर्व किया गया था, जिसका मुआवजा आज तक नहीं मिला है, जबकि केंद्र द्वारा द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध किया जा रहा है. कुछ राजनीतिक पार्टियां इस अधिनियम के बारे में गलत बयानबाजी कर किसानों की झूठी सहानभूति बटोरने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कोई राज्य सरकार यदि अपने राज्य में इस कानून को लागू नहीं करती है, तो आज के इस प्रतिस्पर्धी संघीय व्यवस्था में विकास की धारा से कट जायेेगा.