नीतीश सरकार हर मोरचे पर विफल : उपेंद्र
बेगूसराय (नगर) . मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने रालोसपा की पांच अप्रैल को पटना में होनेवाली किसान-नौजवानों की रैली को सफल बनाने का आह्वान किया. पत्रकारों से बात करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार हर […]
बेगूसराय (नगर) . मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने रालोसपा की पांच अप्रैल को पटना में होनेवाली किसान-नौजवानों की रैली को सफल बनाने का आह्वान किया. पत्रकारों से बात करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार हर मोरचे पर विफल है. आनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में बिहार की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. बिहार में शिक्षा समेत अन्य चीजों में बदहाली के लिए नीतीश कुमार की सरकार जिम्मेवार है. बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में जो कदाचार हो रहा है, उससे बिहार की प्रतिभा देश में पिछड़ जायेगी. इससे बिहार की काफी बदनामी हुई है. नीतीश राज्य में बिहार की शिक्षा की और दुर्गति हुई है.