लालू-नीतीश ने बिगाड़ा ‘सुशासन’ का हाजमा
त्रथारू सम्मेलन में सुशील मोदी ने सरकार पर साधा निशानाबेतिया . पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, नीतीश व लालू ने मिल कर सुशासन की सरकार का हाजमा ही बिगाड़ दिया है. लालू सरकार को जंगल राज बतानेवाले सुशासन बाबू अब लालू के हाथ में हाथ डाल घूम रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षा हो या […]
त्रथारू सम्मेलन में सुशील मोदी ने सरकार पर साधा निशानाबेतिया . पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, नीतीश व लालू ने मिल कर सुशासन की सरकार का हाजमा ही बिगाड़ दिया है. लालू सरकार को जंगल राज बतानेवाले सुशासन बाबू अब लालू के हाथ में हाथ डाल घूम रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षा हो या धान की खरीद या कानून राज का दावा, सब फेल हो गया है. मैट्रिक परीक्षा में खुलेआम नकल चल रही है. राज्य के भावी भविष्य को यह कैसा माहौल दिया जा रहा है. बिहारियों की प्रतिष्ठा एक बार फिर दावं पर लग गयी है. वे रविवार की सुबह बेतिया सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, राज्य के शिक्षा मंत्री से जब सवाल किया जाता हैं, तो वे ऐसा बयान देते हैं जो राज्य के परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों को अपमानित करनेवाला होता है. पूरे देश में बिहार कलंकित हुआ है. कल को नीतीश के मंत्री यह भी कह देंगे कि अपराध नहीं रोक सकते, भ्रष्टाचार नहीं रोक सकते. तब क्या होगा? परीक्षा से पहले अगर कदाचारमुक्त संचालन की तैयारी की गयी होती, तो ऐसा दिन नहीं देखना पड़ता. इस मौके पर सांसद डॉ संजय जायसवाल, विधायक सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय आदि उपस्थित थे.