बेलगाम ट्रक ने पांच को रौंदा, एक की मौत, चार जख्मी

/ फोटो नं-11,12मुआवजे की मांग को ले सड़क पर उतरे परिजन आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को किया बाधित ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार आरा. आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर महाराणा प्रताप नगर के समीप अनियंत्रित एक ट्रक सड़क के किनारे बने झोंपड़ीनुमा घर में घुस गया, जिसमें दबने से धर्मेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:04 PM

/ फोटो नं-11,12मुआवजे की मांग को ले सड़क पर उतरे परिजन आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को किया बाधित ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार आरा. आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर महाराणा प्रताप नगर के समीप अनियंत्रित एक ट्रक सड़क के किनारे बने झोंपड़ीनुमा घर में घुस गया, जिसमें दबने से धर्मेंद्र राम की मौत हो गयी. वहीं, ट्रक की चपेट में आने से दूसरे घर में सो रहे राजू राम, मीरा देवी, सूरज कुमार तथा पूर्णमासी राम जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं, इस घटना से गुस्साये परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. मौके पर पहुंचे सदर बीडीओ संजय पाठक तथा दारोगा सुशील कुमार के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. इधर, ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि चालक भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version