बिहार दिवस : 3367 युवाओं को मिली नौकरी

पटना . श्रम संसाधन विभाग ने बिहार दिवस पर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया. मेले में 3367 युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजन मिला. 9765 युवाओं ने बायोडाटा दिया था. मेले का आयोजन आइटीआइ दीघा में रविवार को हुआ. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि 22 नियोक्ताओं ने भाग लिया. इन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:04 PM

पटना . श्रम संसाधन विभाग ने बिहार दिवस पर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया. मेले में 3367 युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजन मिला. 9765 युवाओं ने बायोडाटा दिया था. मेले का आयोजन आइटीआइ दीघा में रविवार को हुआ. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि 22 नियोक्ताओं ने भाग लिया. इन्हें हीरो साइकिल, रेमंड, यूरेका फॉब्स, पीपल ट्री वेंचर, एजटेक टेक्नोलॉजी, एचडीएफसी, रिलायंस,आइडीबीआइ और मैक्स फ्लाइ, सॉफ्टवेयर कंपनियों में इंटीग्रेटेड इंफोटेक व एजिटेक, फर्टिलाइजर कंपनियों में शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी, साईं बायोटेक व नवभारत फर्टिलाइजर कंपनियां हैं.

Next Article

Exit mobile version