ट्रैक किनारे अतिक्रमण देख बिफरे एजीएम
संवाददाता,पटनापूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक दीपक दवे ने रविवार को पटना-गया रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. गया-पटना लाइन तक रेलवे ट्रैक किनारे अतिक्रमण देख वह नाराज हुए. उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए आरपीएफ व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. अतिक्रमण कर अपना आशियाना बनाये इनकी पहचान भी रेलवे के पास नहीं होती है. ऐसे […]
संवाददाता,पटनापूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक दीपक दवे ने रविवार को पटना-गया रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. गया-पटना लाइन तक रेलवे ट्रैक किनारे अतिक्रमण देख वह नाराज हुए. उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए आरपीएफ व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. अतिक्रमण कर अपना आशियाना बनाये इनकी पहचान भी रेलवे के पास नहीं होती है. ऐसे में रेलवे पुलिस को जांच करने में भी परेशानी होती है. वहीं राजेंद्र नगर टर्मिनल के मेन इंट्री गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही. पटना जंकशन पहुंचते ही एजीएम ने बिजली की तार व बंद पड़े पंखे को चालू करने को कहा. मौके पर डीआरएम एनके गुप्ता सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे.