छठ महापर्व : नहाय खाय आज, खरना कल
पटना . लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को नहाय-खाय से शुरू हो रहा है. मंगलवार को खरना है. इसके बाद बुधवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद महापर्व का समापन होगा. नहाय-खाय के दिन व्रती अरवा चावल, चने की […]
पटना . लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को नहाय-खाय से शुरू हो रहा है. मंगलवार को खरना है. इसके बाद बुधवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद महापर्व का समापन होगा. नहाय-खाय के दिन व्रती अरवा चावल, चने की दाल व कद्दू की सब्जी बना कर खाते हैं. इस दिन से लेकर चार दिनों तक व्रती निष्ठा से रहते हैं.