वैश्यों की हुई अनदेखी, तो खुद महासंघ खड़ा करेगा प्रत्याशी

— जिलों में निकलेगा वैश्य चेतना रथ संवाददाता, पटना बिहार प्रदेश वैश्य महा संघ ने विधान सभा चुनाव में सभी क्षेत्रीय दलों से वैश्य समाज के कम-से-कम 80 लोगों को प्रत्याशी बनाने की मांग की है. महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि वैश्यों को क्षेत्रीय दलों ने प्रत्याशी नहीं बनाया,तो महासंघ खुद प्रत्याशी खड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 12:06 AM

— जिलों में निकलेगा वैश्य चेतना रथ संवाददाता, पटना बिहार प्रदेश वैश्य महा संघ ने विधान सभा चुनाव में सभी क्षेत्रीय दलों से वैश्य समाज के कम-से-कम 80 लोगों को प्रत्याशी बनाने की मांग की है. महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि वैश्यों को क्षेत्रीय दलों ने प्रत्याशी नहीं बनाया,तो महासंघ खुद प्रत्याशी खड़ा करेगा. क्षेत्रीय दलों को उक्त चेतावनी रविवार को महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने दी. वह आईएमए हॉल में डॉ राम मनोहर लोहिया जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित परिचर्चा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वैश्य महा संघ 38 जिलों में दो लाख सदस्य बनायेगा. यही नहीं, सभी जिलों में वैश्य चेतना रथ निकाल कर वैश्य समाज में जागृति लाने का भी काम किया जायेगा. सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वैश्य समाज को डॉ लोहिया के विचारों पर चलने की आवश्यक्ता है. परिचर्चा में डा. ललन प्रसाद, श्याम बिहारी प्रभाकर, राकेश गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, सोहाना प्रसाद, अनुपमा प्रसाद, नंदू प्रसाद, सिद्धनाथ गुप्ता, उमा शंकर गुप्ता, कृष्ण कुमार आजाद, अमित केसरी, राजेश गुप्ता, माधव मुरारी गुप्ता, उदय गुप्ता, राजू मेहता, कृष्णा प्रसाद, डा. कामेश्वर गुप्ता और विनोद गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version