पीयू में आंदोलनरत कर्मचारियों को ‘नो वर्क नो पे’ को नोटिस

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के आदोलनरत कर्मचारियों को ‘नो वर्क नो पे’ का नोटिस जारी किया गया है. इसके तहत कर्मचारियों का हड़ताल अवधी का वेतन काटने की बात कही गई है. वहीं सभी कर्मचारी जो भी आंदोलन में शामिल हुए हैं उन पर एफआइआर करने की भी बात कही गई है. सीनेटर रघुराम शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 10:03 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के आदोलनरत कर्मचारियों को ‘नो वर्क नो पे’ का नोटिस जारी किया गया है. इसके तहत कर्मचारियों का हड़ताल अवधी का वेतन काटने की बात कही गई है. वहीं सभी कर्मचारी जो भी आंदोलन में शामिल हुए हैं उन पर एफआइआर करने की भी बात कही गई है. सीनेटर रघुराम शर्मा पर दो दिनों तक अनशन करने पर एफआइआर फाइल करने को कहा गया है. नोटिस में कहा गया है कि दो दिनों तक अनशन करने की वजह से विवि का काम प्रभावित हुआ. नोटिस में कहा गया है कि कर्मचारियों का प्रदर्शन गैर कानूनी है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि एक फरमान जारी कर फिर कर्मचारियों को धमकाया गया है लेकिन अभी तक कोई नोटिफिकेशन की सूचना नहीं है. जब तक नोटिफिकेशन नहीं होता तब तक ‘ नो वर्क नो पे ‘ लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वीसी जितना दबाव देंगे उतना हमारा आंदोलन मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जायेंगी तो हम अपना आंदोलन और तेज करेंगे.

Next Article

Exit mobile version