पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश पदयात्रा में होंगे शामिल
पटना. कांग्रेस की किसान-मजदूर न्याय पदयात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश मंगलवार को पटना पहुंच रहे हैं. वे स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पुनपुन स्थित पोटही के लिए रवाना होंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एच.के.वर्मा ने कहा कि पोटही से पुनपुन तक पदयात्रा में शामिल […]
पटना. कांग्रेस की किसान-मजदूर न्याय पदयात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश मंगलवार को पटना पहुंच रहे हैं. वे स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पुनपुन स्थित पोटही के लिए रवाना होंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एच.के.वर्मा ने कहा कि पोटही से पुनपुन तक पदयात्रा में शामिल होने के बाद भागलपुर के लिए रवाना होंगे. 25 मार्च को भागलपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम में दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वी.के.ठाकुर ने कहा कि केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसान-मजदूर न्याय पदयात्रा को मिल रही सफलता से उत्साहित पार्टी द्वारा अगले चरण के आंदोलन की घोषणा की गयी है. 30 मार्च को पूरे राज्य में ‘राज्यव्यापी धरना व जन हस्ताक्षर अभियान’ चलाया जायेगा.