एसबीआइ ने बांटे 20 लाख के नये नोट व सिक्के
संवाददाता, पटना नये नोट व सिक्कों की काफी डिमांड है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गांधी मैदान स्थित बिहार दिवस समारोह में एसबीआइ के स्टॉल पर 20 लाख रुपये के नये नोट व सिक्के बांटे गये. स्टॉल का उद्घाटन एसबीआइ,पटना मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक उमा कांत सिंह ने किया. इलाहाबाद […]
संवाददाता, पटना नये नोट व सिक्कों की काफी डिमांड है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गांधी मैदान स्थित बिहार दिवस समारोह में एसबीआइ के स्टॉल पर 20 लाख रुपये के नये नोट व सिक्के बांटे गये. स्टॉल का उद्घाटन एसबीआइ,पटना मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक उमा कांत सिंह ने किया. इलाहाबाद बैंक ने भी नये नोट व सिक्के के लिए स्टॉल लगाया है. आरबीआइ के स्टॉल पर लोगों को सुरक्षित बैंकिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लोगों को इ-बैंकिंग के समय ध्यान बरतने की सलाह दी जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक ( बिहार-झारखंड) मनोज कुमार वर्मा ने लोगों को सलाह दी कि हमेशा बैंक की वेबसाइट पर जाकर ही वित्तीय लेन-देन करें. पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें. जहां तक संभव हो पासवर्ड को याद रखें. अपने खाते में होनेवाले लेन-देन की समय-समय पर जांच करते रहें. यदि कोई संदिग्ध लेन-देन हो,तो बैंक को तुरंत सूचना दें. बच्चों के बीच बैंकिंग संबंधित बुकलेट बांटे गये.