– डॉक्टरों को पीटा, दोपहर ढ़ाई बजे हुई घटना – एक घंटे तक नहीं हुआ काम, मरीजों को परेशानी संवाददाता, पटनापीएमसीएच शिशु विभाग में सोमवार को भरती बच्चे के परिजन जूनियर डॉक्टरों से उलझ पड़े. दोपहर में अचानक से परिजन डॉक्टर के पास जाकर मरीज को देखने को कहा, लेकिन वे दूसरे मरीज को देख रहे थे और इस कारण से वह तुरंत नहीं जा पाये. इस दौरान डॉक्टर व परिजन आपस में भिड़ गये. हालांकि उस समय मामला शांत हो गया, लेकिन इसके बाद एक परिजन अस्पताल से बाहर निकल कर पटना कॉलेज हॉस्टल में चला गया और कुछ लड़कों को बुला कर ले आया और वह ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगे. हंगामा बढ़ने से डॉक्टर काम छोड़ कर बाहर निकल गये और वह भी अन्य डॉक्टरों को बुला लाये. इसी बीच हंगामे की खबर पीएमसीएच प्रशासन को मिली और वह घटना स्थल पर पहुंचा. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी लेने पर यह मालूम हुआ कि हंगामा में डॉक्टरों ने पहले गलती नहीं की थी. मरीज के परिजन पास के लोगों को बुला कर मारपीट करने लगे, लेकिन मामले को तुरंत शांत कर लिया गया था. घटना के कारण कुछ देर तक काम ठप रहा. मरीजों के इलाज में बाधा भी आयी है.
पीएमसीएच के शिशु विभाग में भिड़े परिजन व जूनियर डॉक्टर
– डॉक्टरों को पीटा, दोपहर ढ़ाई बजे हुई घटना – एक घंटे तक नहीं हुआ काम, मरीजों को परेशानी संवाददाता, पटनापीएमसीएच शिशु विभाग में सोमवार को भरती बच्चे के परिजन जूनियर डॉक्टरों से उलझ पड़े. दोपहर में अचानक से परिजन डॉक्टर के पास जाकर मरीज को देखने को कहा, लेकिन वे दूसरे मरीज को देख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement