गोपालगंज में परीक्षार्थियों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

गोपालगंज. मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन शहर के एमएम उर्दू कॉलेज पर परीक्षार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. पथराव के दौरान दो छात्र और होमगार्ड के एक जवान घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. इसके बाद परीक्षार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 11:03 PM

गोपालगंज. मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन शहर के एमएम उर्दू कॉलेज पर परीक्षार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. पथराव के दौरान दो छात्र और होमगार्ड के एक जवान घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. इसके बाद परीक्षार्थियों ने सीवान-गोपालगंज हाइवे को जाम कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख नगर थाने से काफी संख्या में पुलिस बल और वज्रवाहन को मौके पर बुला लिया गया. परीक्षा केंद्र पर उपद्रव कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया. वरीय पदाधिकारियों ने स्थिति को किसी तरह से नियंत्रण में कर लिया. सोमवार की शाम मैट्रिक परीक्षा के दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त हुई. निकलते वक्त परीक्षार्थियों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. परीक्षार्थियों का एक गुट पुलिस पर टूट पड़ा. पुलिस के साथ नोक-झोंक होती देख अन्य पुलिसकर्मियों ने परीक्षार्थियों पर बल का प्रयोग किया. इस पर नाराज छात्रों ने एनएच 85 को जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version