साम्राज्यवाद के खिलाफ भगत सिंह की विरासत को बुलंद रखने का लिया संकल्प
संवाददाता, पटनाभगत सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर एआइपीएफ ने भूमि अधिकार मार्च का आयोजन किया. एआइपीएफ के मीना तिवारी ने बताया कि मार्च में शामिल लोगों ने भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर साम्राज्यवाद के खिलाफ भगत सिंह की विरासत को बुलंद रखने का लिया संकल्प लिया. मार्च रेडियो स्टेशन से निकलकर […]
संवाददाता, पटनाभगत सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर एआइपीएफ ने भूमि अधिकार मार्च का आयोजन किया. एआइपीएफ के मीना तिवारी ने बताया कि मार्च में शामिल लोगों ने भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर साम्राज्यवाद के खिलाफ भगत सिंह की विरासत को बुलंद रखने का लिया संकल्प लिया. मार्च रेडियो स्टेशन से निकलकर भगत सिंह चौक तक गया, जहां भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद संकल्प सभा का आयोजन किया गया़ मार्च में वरिष्ठ किसान नेता केडी यादव, एनआईटी के पूर्व प्रोफेसर प्रो़ संतोष कुमार, पटना विश्वविद्यालय इतिहास विभाग की पूर्व अयक्ष प्रो़ भारती एस कुमार; ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, रिटायर्ड इंजीनियर व बेसा के पूर्व महासचिव श्यामनंदन सिंह, महासचिव अमरेन्द्र सिंह, पीएस महाराज, प्रो़ अरविन्द कुमार, महेन्द्र सुमन, आधी जमीन पत्रिका की मधु, आइसा के महासचिव अभ्युदय, इनकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव नवीन कुमार, हिरावल की समता राय, माले नेता संतोष सहर, उमेश सिंह, तोता चौधरी आदि ने भाग लिया़ भगत सिंह चौक पर सभा को श्यामनंदन सिंह, रिटायर्ड आईजी उमेश सिंह, प्रो़ भारती एस कुमार, किसान नेता उमेश सिंह आदि ने संबोधित किया़ जबकि कार्यक्रम का संचालन इनौस राज्य सचिव नवीन कुमार ने किया़. वक्ताओं ने कहा कि एआइपीएफ के बैनर से कई लोकतांत्रिक संगठनों व जनांदोलनों से जुडे लोगों ने मोदी सरकार के सांप्रदायिक कारपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ एक साथ लड़ने का फैसला किया है़ 23 मार्च से लेकर 30 जून तक पूरे देश में 100 दिनों का अभियान लिया गया है, जिसकी शुरूआत आज से हो रही है़