डा राम मनोहर लोहिया की जयंती मनी

संवाददाता, पटनाविभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने समाजवादी चिंतक डा राम मनोहर लोहिया की 105 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया. समाजवादी युवा मंच के लोहिया की जयंती के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया. जिसे मंच के महासचिव अमिताभ ऋतुराज और अध्यक्ष डा प्रत्युष नंदन ने संबोधित किया. दोनों नेताओं ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 11:03 PM

संवाददाता, पटनाविभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने समाजवादी चिंतक डा राम मनोहर लोहिया की 105 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया. समाजवादी युवा मंच के लोहिया की जयंती के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया. जिसे मंच के महासचिव अमिताभ ऋतुराज और अध्यक्ष डा प्रत्युष नंदन ने संबोधित किया. दोनों नेताओं ने कहा कि आज भी डा लोहिया के विचार प्रासंगिक हैं. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने डा लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण किया. रालोसपा कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा जगन्नाथ प्र गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह आज भी लोहिया की प्रासंगिकता बनी हुई है. समारोह में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान, नरेश महतो, चंद्रभूषण भट्ट सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह को सुभाष चंद्र यादव, कमलवास राजभर, देवेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया. अखिल भारतीय डा राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश, जननायक कर्पूरी ठाकुर संपूर्ण क्रांति संघर्ष आयोग के राष्ट्रीय कार्यालय में लोहिया की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलेश्वर पांडेय ने संबोधित किया. जन कल्याण परिषद द्वारा आयोजित समारोह को सुमन कुमार मल्लिक, अजय कुमार, रंगनाथ द्विवेदी, रामाश्रय राय, राकेश सिंह आदि ने संबोधित किया. अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा आयोजित समारोह को महासभा के अध्यक्ष विशेश्वर यादव ने संबोधित किया. भारतीय इंकलाब पार्टी ने ने डा लोहिया की जयंती का आयोजन किया. जिसे ई. सुरेंद्र कुमार और अरुण कुमार सहित विभिन्न लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version