दो दर्जन इलाकों में आज तीन घंटे गुल रहेगी बिजली

संवाददाता,पटना : गरमी को देखते हुए पेसू प्रशासन ने फीडर का मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया है. सोमवार को पेसू क्षेत्र के 11 केवीए के सात फीडरों का मेंटेनेंस किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के अनिसाबाद,दीघा,राजीव नगर,गर्दनीबाग इस्ट,आइटीआइ,कैनाल और आरबीआइ फीडर शामिल है. इन फीडरों की मेंटेनेंस कार्य दिन के 11 बजे से दो बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 11:03 PM

संवाददाता,पटना : गरमी को देखते हुए पेसू प्रशासन ने फीडर का मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया है. सोमवार को पेसू क्षेत्र के 11 केवीए के सात फीडरों का मेंटेनेंस किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के अनिसाबाद,दीघा,राजीव नगर,गर्दनीबाग इस्ट,आइटीआइ,कैनाल और आरबीआइ फीडर शामिल है. इन फीडरों की मेंटेनेंस कार्य दिन के 11 बजे से दो बजे तक किया जायेगा. इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. प्रभावित क्षेत्र : अनिसाबाद, पहाड़पुर, मित्रमंडल कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, पोलसन रोड, मिथिला कॉलोनी, दीघा, राजीव नगर, इंद्रपुरी, केशरी नगर, महेश नगर, कच्ची तालाब, यारपुर, गर्दनीबाग रोड नंबर 4,5, 15,16,18, साधनापुरी, महादेव पुरी, कुर्जी मोड़, कुर्जी बालू पर, बैंक कॉलोनी, गांधी मार्केट, आइटीआइ, जंगली पीर, हमीदपुर, निराला नगर, रामजी चक, चित्रकूट नगर, गुरुद्वारा रोड आदि शामिल है. 11 से तीन बजे तक प्रभावित रहेगी बिजली : मछुआ टोली और सैदपुर के एक-एक फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य 11 बजे से 3 बजे तक होेगा. इससे बाजार समिति, संदलपुर, कस्तूरबा नगर, पंचवटी नगर, काजीपुर मुहल्ला आदि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version