एसएसपी से मिला बीएसएफ का जवान, बेटी की तलाश की लगायी गुहार

– फोन पर आये पैसों की डिमांड, जान से मारने की धमकी भी संवाददाता,पटना जम्मू के साम्बा में पोस्टेड बीएसएफ के जवान जय नारायण प्रसाद ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्हांेने नाबालिग बेटी के गायब होने तथा धमकी भरे मैसेज आने की जानकारी दी. उन्होंने तत्काल बेटी की बरामदगी की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 11:03 PM

– फोन पर आये पैसों की डिमांड, जान से मारने की धमकी भी संवाददाता,पटना जम्मू के साम्बा में पोस्टेड बीएसएफ के जवान जय नारायण प्रसाद ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्हांेने नाबालिग बेटी के गायब होने तथा धमकी भरे मैसेज आने की जानकारी दी. उन्होंने तत्काल बेटी की बरामदगी की मांग की है. जवान ने बताया कि धमकी आने की सूचना मिलने के बाद वह जम्मू से सीधे पटना पहुंचे हैं. नवादा जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान ने बताया कि उनके दो लड़के व एक छोटी बेटी पटना के कंकड़बाग इलाके में किराये पर डेरा लेकर रहते थे. इस बीच 5 फरवरी को सुबह नौ बजे 14 वर्षीय बेटी दुकान पर कुछ सामान लेने गयी और फिर नहीं लौटी. इसके बाद दोनों बेटों ने उसकी बहुत तलाश की. पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी लेकिन उसका पता नहीं चला. अब 5 मार्च भाई के मोबाइल फोन पर धमकी आयी है. धमकी में 75 हजार रुपये की मांग की गयी है. नहीं देने पर लड़की को जान से मारने की बात कही है. इसके बाद घरवालों ने तत्काल इसकी सूचना उसके पिता को दी. इसके बाद बीएसएफ जवान अवकाश लेकर सीधे पटना आया हुआ था. उसने एसएसपी से मिल कर बेटी के बरामदगी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version