चंद्रिका अध्यक्ष, प्रेम प्रकाश बने संरक्षक

पटना . बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की पटना जिला शाखा का दसवां सम्मेलन समाहरणालय के जिला परिषद सभागार में हुआ. जिसमें चंद्रिका पासवान को अध्यक्ष और प्रेम प्रकाश सिन्हा को मुख्य संरक्षक चुना गया है. राज्य कर्मचारी महासंघ के मंजुल कुमार दास, अराजपत्रित कर्मचारी संघ के महामंत्री राज किशोर राय और जिला महासंघ के जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 12:06 AM

पटना . बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की पटना जिला शाखा का दसवां सम्मेलन समाहरणालय के जिला परिषद सभागार में हुआ. जिसमें चंद्रिका पासवान को अध्यक्ष और प्रेम प्रकाश सिन्हा को मुख्य संरक्षक चुना गया है. राज्य कर्मचारी महासंघ के मंजुल कुमार दास, अराजपत्रित कर्मचारी संघ के महामंत्री राज किशोर राय और जिला महासंघ के जिला मंत्री राजदेव चौधरी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिला कमेटी का गठन किया गया. जिलाध्यक्ष के तौर पर अनिता होड़, सचिव तारकेश्वर पांडे और कोषाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह को चुना गय. इसके साथ ही सात लोगों को उपाध्यक्ष दो सहायक जिला सचिव, पांच सह सचिव, पांच संयुक्त सचिव, दो कार्यालय मंत्री चुने गये. संघर्ष पर्षद के अध्यक्ष शंभु नाथ तिवारी बने हैं और सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार को चुना गया. कार्यक्रम के अंत में जिला योजना कार्यालय के तीन कर्मचारियों को साजिश के तहत जेल भेजे जाने के घटना की निंदा की गयी. उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए संयुक्त सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि इसके बाद निर्दरष कर्मचारी और उनके परिवार को न्याय मिल सकेगा. सांख्यिकी सेवकों का आंदोलन जारी : सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ का धरना तेरहवें दिन भी जारी है. जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश की अगुवाई में वेतनमान देने की मांग को लेकर धरना चल रहा है. प्रवक्ता मंजय कुमार ने बताया कि सोमवार से 25 हजार स्वयंसेवक भी विभिन्न जिलों में धरना पर बैठे.

Next Article

Exit mobile version