शहादत दिवस पर एआइएसएफ ने निकाला जुलूस
पटना. एआइएसएफ ने शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर जुलूस निकाला. जुलूस पीयू गेट से गांधी मैदान कारगिल चौक तक गई. यहां सभा में तब्दील हो गई. छात्र नेताओं ने बारी-बारी से भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाये. इप्टा ने नुक्कड़ नाटक ‘ चुप्पी ‘ का आयोजन किया. कई वक्ताओं ने अपने विचार […]
पटना. एआइएसएफ ने शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर जुलूस निकाला. जुलूस पीयू गेट से गांधी मैदान कारगिल चौक तक गई. यहां सभा में तब्दील हो गई. छात्र नेताओं ने बारी-बारी से भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाये. इप्टा ने नुक्कड़ नाटक ‘ चुप्पी ‘ का आयोजन किया. कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. मुख्य वक्ता वं मशहूर रंगकर्मी प्रो जावेद अख्तर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिनों में सांप्रदायिक शक्तियां भगत सिंह के विचारों पर कीचड़ उछाल रही है. पटना जिला सचिव रूपेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मंे आम जनता को भ्रमित कर रही सांप्रदायिक शक्तियां को एआइएसएफ नेट करने का संकल्प लेती है. जिलाध्यक्ष महेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, दीवाकर झा, जिला सह-सचिव साजन झा, पटना महानगर उपाध्यक्ष अनुराग कुमार, पटना विवि सचिव प्रभात कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य चंदन कुमार, पटना लॉ कॉलेज के अध्यक्ष राजेश कुमार, एएन कॉलेज के सचिव अविनाश कुमार, अध्यक्ष आशुतोष कुमार, बिहार राज्य छात्रा गर्ल्स कमेटी की सुधा कुमारी, किरण कुमारी, श्वेता कुमारी, पटना कॉलेज के सचिव राजीव कुमार, अध्यक्ष राकेश कुमार, अजीत कुमार, मंटू कुमार व सैकड़ों छात्र व दर्शक मौजूद थे.