बाइक सवार मार्ग दुर्घटना में घायल, विरोध में हंगामा, सड़क जाम

फोटो संवाददाता,पटना भट्टाचार्या रोड में सोमवार की रात 8.30 बजे एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. इस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गये और इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेज दिया. वहीं दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने वहां जम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 12:06 AM

फोटो संवाददाता,पटना भट्टाचार्या रोड में सोमवार की रात 8.30 बजे एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. इस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गये और इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेज दिया. वहीं दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने वहां जम कर बवाल किया. लोगों का कहना था भट्टाचार्या रोड के वन-वे किये जाने से दुर्घटनाएं बढ़ गयी हैं. वह वन-वे प्रक्रिया को खत्म करने की मांग कर रहे थे. इस मांग को लेकर लोगों ने एक घंटे तक सड़क जाम किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड का रहने वाला आनंद कुमार (28) सोमवार की रात बाइक से अपने घर जा रहा था. इस दौरान भट्टाचार्या रोड में उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसके सिर में चोट आयी. खून निकलता देख लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया और फिर उसे पीएमसीएच भेजा. अस्पताल में उसका इलाज जारी है. वहीं उसके घरवाले भी पहुंच गये हैं. दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर जमा लोगों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया कि भट्टाचार्या रोड में वन-वे मार्ग होने से दुर्घटना बढ़ गयी है. लोगांे की मांग थी कि वन-वे सिस्टम को खत्म किया जाये. इसको लेकर वहां जमकर प्रदर्शन हुआ. लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में गांधी मैदान पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. काफी प्रयास के बाद करीब 9.30 बजे सड़क से जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version