22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के खगडिया में वाट्सएप पर लिक हुआ मैट्रिक परीक्षा का संस्कृत का प्रश्नपत्र!

खगड़िया: जिले में मैट्रिक परीक्षा के आखिरी दिन द्वितीय पाली में संस्कृत की परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र उत्तर के साथ आउट हो गया. मजेदार बात यह रही कि इसकी भनक तक जिला प्रशासन को नहीं लग सकी. हालांकि मीडिया कर्मियों द्वारा इस बात की सूचना अधिकारी को दी […]

खगड़िया: जिले में मैट्रिक परीक्षा के आखिरी दिन द्वितीय पाली में संस्कृत की परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र उत्तर के साथ आउट हो गया. मजेदार बात यह रही कि इसकी भनक तक जिला प्रशासन को नहीं लग सकी. हालांकि मीडिया कर्मियों द्वारा इस बात की सूचना अधिकारी को दी गयी इसके बाद भी अधिकारी कुछ नहीं कर पाये. जानकारी के अनुसार लोगों को व्हाट्सएप पर क्वेश्चन पेपर के साथ आंसर भी उपलब्ध हो गया, जिस कारण लोगों को चोरी कराने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. लोग आसानी से उपलब्ध उत्तर मात्र को अपने परीक्षार्थी तक पहुंचा रहे थे.
केंद्र के अंदर से हुआ मोबाइल का प्रयोग : प्रश्न पत्र व्हाट्सएप के जरिये आउट हुआ है. इससे ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि केंद्र के अंदर परीक्षार्थी मोबाइल लेकर गये होंगे, जिसकी मदद से प्रश्न पत्र की पहले तसवीर ली होगी और बाहर अपने परिजन या फिर साथी को भेजा होगा. उसके बाद उसका उत्तर भी उसी तरीके से परीक्षार्थी तक पहुंचा होगा. हालांकि यह व्यापक जांच का विषय है. देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को कैसे निबटता है.
कहते हैं डीएम : प्रभारी डीएम एमएच रहमान ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें हुई है. उन्होंने डीइओ को मामले की जांच के लिए निर्देश दिया है. जांच में अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वाकई में प्रश्न पत्र लीक हुआ है, तो कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं डीइओ : डीइओ ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि क्वेश्चन पेपर कहां से आउट हुआ है. अगर ऐसा है तो मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जायेगी.
संस्कृत का प्रश्नपत्र आउट नहीं : पटना . मैट्रिक की परीक्षा में सोमवार को खगड़िया जिले में संस्कृत का प्रश्नपत्र आउट नहीं हुआ था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चंद तिवारी ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र से सूचना ली गयी है. कहीं भी प्रश्नपत्र आउट होने की खबर नहीं है. अगर किसी परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र आउट होता है, तो इसकी पुष्टि जब तक जिले के डीएम और डीइओ नहीं करते हैं तब तक समिति कुछ नहीं करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें