22 सदस्यीय कमेटी से घट कर 16 सदस्यीय कमेटी का गठन
पटना. बिहार बुनियादी मध्य विद्यालय ओर से मंगलवार को बैठक बुलायी गयी. इसमें राज्यस्तरीय कमेटी के छोटा करने की जानकारी दी गयी.पहले से गठित 22 सदस्यीय कमेटी को छोटा कर 16 सदस्यों वाली समिति बना दी गयी है. यह निर्णय महासचिव सुरेश पासवान व अध्यक्ष धनंजय कुमार की अध्यक्षता में ली गयी है. यह समिति […]
पटना. बिहार बुनियादी मध्य विद्यालय ओर से मंगलवार को बैठक बुलायी गयी. इसमें राज्यस्तरीय कमेटी के छोटा करने की जानकारी दी गयी.पहले से गठित 22 सदस्यीय कमेटी को छोटा कर 16 सदस्यों वाली समिति बना दी गयी है. यह निर्णय महासचिव सुरेश पासवान व अध्यक्ष धनंजय कुमार की अध्यक्षता में ली गयी है. यह समिति 6 अप्रैल के बाद विभागीय कार्य संभालेगी. बिहार बुनियादी शिक्षक संघ ने आगे होने वाली नियुक्ति एवं शिक्षण कार्य को ध्यान में रख कर उचित निर्णय लिया गया है.