जूनियर डॉक्टरों से भिड़े परिजन
पटना: पीएमसीएच की इमरजेंसी में देर रात गोली लगने से घायल व्यक्ति के साथ आये लगभग 50 आदमी इमरजेंसी में घुस गये. मरीज की हालत गंभीर देख डयूटी में तैनात जूनियर डॉक्टर उसे ओटी में ले गये और वहां जाकर इलाज शुरू किया. मरीज के साथ आये अन्य परिजन भी ओटी के अंदर घुस गये. […]
पटना: पीएमसीएच की इमरजेंसी में देर रात गोली लगने से घायल व्यक्ति के साथ आये लगभग 50 आदमी इमरजेंसी में घुस गये. मरीज की हालत गंभीर देख डयूटी में तैनात जूनियर डॉक्टर उसे ओटी में ले गये और वहां जाकर इलाज शुरू किया. मरीज के साथ आये अन्य परिजन भी ओटी के अंदर घुस गये. इससे डॉक्टरों को काम करने में परेशानी होने लगी. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने सभी को बाहर निकलने को कहा.
लेकिन परिजन निकलने का नाम नहीं ले रहे थे. बात इतनी बढ़ गयी वे हाथापाई करने लगे. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी उन्हें बाहर निकलाने की कोशिश की. लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि वह सुरक्षाकर्मियों पर भी भारी पड़ गयी. ऐसी स्थिति में इमरजेंसी में तैनात सभी जूनियर डॉक्टर काम छोड़ कर बाहर निकल गये. जूनियर डॉक्टर डॉक्टर राकेश ने बताया कि रात में काम करने में दिक्कत होती है और ऐसी घटनाएं हर दिन होती है.
परिजन हमलोगों से उलझ जाते हैं. उन्होंने बताया कि रात 10.40 में मरीज को इमरजेंसी में लाया गया था इसके बाद यह घटना घटी है. रात भर के लिए जूनियर डॉक्टर ने काम बंद कर दिया. डॉक्टर राकेश के मुताबिक घटना के आधा घंटा के बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन के ओर से कोई नहीं आया. इसलिए हमलोंगो ने काम बंद कर दिया है.