केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दौरा रद्द

संवाददाता, पटनाकेंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का 26 मार्च को संभावित बिहार दौरा रद्द हो गया है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. केंद्रीय मंत्री का दौरा रद्द होने से पटना-बख्तियारपुर फोर लेन का उद्घाटन अटक गया है. साथ ही पटना-गया-डोभी फोर लेन कार्यारंभ का मामला एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 10:04 PM

संवाददाता, पटनाकेंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का 26 मार्च को संभावित बिहार दौरा रद्द हो गया है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. केंद्रीय मंत्री का दौरा रद्द होने से पटना-बख्तियारपुर फोर लेन का उद्घाटन अटक गया है. साथ ही पटना-गया-डोभी फोर लेन कार्यारंभ का मामला एक बार फिर फंस गया. केंद्रीय मंत्री द्वारा कार्यारंभ किया जाना था. ऐसे पटना- बख्तियारपुर फोर लेन पर विगत छह माह से वाहनों का आवागमन जारी है. केंद्रीय मंत्री के आगमन पर संभवत: टॉल टैक्स का भी उद्घाटन होता. इस फोर लेन पर पहली अप्रैल से टॉल टैक्स वसूलने का निर्माण कंपनी द्वारा घोषणा की गयी है. टॉल टैक्स वसूल करने को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध जारी है. एनएच-104 का होगा कार्यारंभचकिया से शिवहर तक 40 किलोमीटर एनएच-104 का कार्यारंभ 26 मार्च को होगा. पहले इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों होना था. अब केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क, परिवहन व राजमार्ग इसका उद्घाटन करेंगे. एनएच के मुख्य अभियंता केदार बैठा ने बताया कि एनएच-104 का कार्यारंभ 26 मार्च को केंद्रीय राज्य मंत्री करेंगे.

Next Article

Exit mobile version