केंद्रीय विद्यालय के स्कूल बोर्ड का प्रश्नपत्र लीक
संवाददाता,पटनासीबीएसइ के 10 वीं स्कूल बोर्ड की सोशल स्टडी का पेपर केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में आउट हो गया. सोमवार को इस विषय की परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र बाहर आ गया था. इसको लेकर सीबीएसइ रीजनल ऑफिस में एक बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में केद्रीय विद्यालय के अधिकारी भी शामिल थे. बैठक […]
संवाददाता,पटनासीबीएसइ के 10 वीं स्कूल बोर्ड की सोशल स्टडी का पेपर केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में आउट हो गया. सोमवार को इस विषय की परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र बाहर आ गया था. इसको लेकर सीबीएसइ रीजनल ऑफिस में एक बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में केद्रीय विद्यालय के अधिकारी भी शामिल थे. बैठक में कहा गया कि जब सीबीएसइ ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा एक तिथि में हर जोन को लेने का निर्देश दिया गया, तो फिर यह परीक्षा कैसे अलग-अलग तिथि में ली जा रही है. सीबीएसइ की ओर से पटना जोन के लिए पाटलिपुत्र सहोदया को डेट सीट निकालने के लिए कहा गया था,लेकिन इस नियम को केंद्रीय विद्यालय में लागू नहीं किया गया. तमाम सीबीएसइ स्कूलों में 10 वीं स्कूल बोर्ड की परीक्षा एक तिथि में ली जा रही है,लेकिन केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस तिथि को नहीं माना. सीबीएसइ रीजनल ऑफिस की ओर से इसकी जानकारी सीबीएसइ दिल्ली को भेजी जायेगी.