25 डॉक्टरों का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं, रोका गया वेतन

प्रभात फॉलोअप — स्वास्थ्य विभाग पहुंची विशेष टीम की रिपोर्ट , 29 डॉक्टरों ने नहीं उठाया सरकारी फोनसंवाददाता,पटना मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने 22 तारीख को 30 डॉक्टरों के नंबर पर देर शाम फोन लगाया,जिनमें 29 डॉक्टरों ने फोन नहीं उठाया. इसके पहले भी टीम ने अस्पतालों से कुछ दूरी पर रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 11:03 PM

प्रभात फॉलोअप — स्वास्थ्य विभाग पहुंची विशेष टीम की रिपोर्ट , 29 डॉक्टरों ने नहीं उठाया सरकारी फोनसंवाददाता,पटना मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने 22 तारीख को 30 डॉक्टरों के नंबर पर देर शाम फोन लगाया,जिनमें 29 डॉक्टरों ने फोन नहीं उठाया. इसके पहले भी टीम ने अस्पतालों से कुछ दूरी पर रह कर 38 डॉक्टरों का लोकेशन जाना था,तो उन्होंने अपना लोकेशन गलत बताया था. इसके बाद विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर 25 डॉक्टरों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है और उनसे दोबारा जवाब मांगा गया है. डॉक्टर अगर गुरुवार तक दोबारा से जवाब नहीं भेजते हैं, तो अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी. विभागीय सूत्रों की मानें, तो 38 जिलों के सरकारी अस्पतालों में किये गये औचक निरीक्षण के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट विभाग को भेज दी है, जिसे बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति कंपाइल कर रहा है. इसे सोमवार तक पूरा भी कर लिया जायेगा. कंपाइल किये गये रिपोर्ट के अनुसार 415 से अधिक डॉक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अपना लोकेशन गलत बताया और उसमें से कई ने फोन नहीं उठाया. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि विशेष टीम सभी जिलों के अस्पतालों में औचक निरीक्षण कर रही है. रिपोर्ट कंपाइल हो रही है. इनमें से कुछ डॉक्टर अपने सरकारी नंबर को भी नहीं उठाते हैं. गलत लोकेशन बताने वाले एवं फोन नहीं उठाने वाले डॉक्टरों के साथ अस्पताल में मरीजों से अच्छा बरताव नहीं करने वालों की भी रिपोर्ट तैयार की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version