[‘ूदीघा से बीटेक की छात्रा लापता
पटना. दीघा थाने के दीघा हाट में अपनी मौसी के घर पर रहनेवाली बी टेक की पास आउट छात्रा रानी (काल्पनिक नाम) 18 मार्च से गायब है. परिजनों ने तमाम जगहों पर रानी की खोज की और जब नहीं मिली, तो 20 मार्च को दीघा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. परिजनों ने […]
पटना. दीघा थाने के दीघा हाट में अपनी मौसी के घर पर रहनेवाली बी टेक की पास आउट छात्रा रानी (काल्पनिक नाम) 18 मार्च से गायब है. परिजनों ने तमाम जगहों पर रानी की खोज की और जब नहीं मिली, तो 20 मार्च को दीघा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. परिजनों ने गौरव नाम के एक युवक पर शक जाहिर किया है. छात्रा मूल रूप से कदमकुआं इलाके की रहनेवाली है. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. खोजबीन की जा रही है.