सिपाही भरती स्क्रीनिंग, फिर पकड़े गये 144 फर्जी अभ्यर्थी

पटना: सिपाही भरती की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही स्क्रीनिंग के दौरान फिर से मंगलवार को 144 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये. इन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, फोटो, अंगूठे के निशान, हस्ताक्षर व लिखावट की गहनता से जांच की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:26 AM
पटना: सिपाही भरती की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही स्क्रीनिंग के दौरान फिर से मंगलवार को 144 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये. इन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, फोटो, अंगूठे के निशान, हस्ताक्षर व लिखावट की गहनता से जांच की गयी और फिर पकड़े गये.

दूसरी ओर सोमवार को पकड़े गये 133 फर्जी अभ्यर्थियों को जेल भेज दिया गया. इधर लगातार फर्जी अभ्यर्थियों की बढ़ती जा रही संख्या से पुलिस परेशान है. सैकड़ों लोगों को जेल भेजने की व्यवस्था करने में ही पुलिस को पसीने छूट रहे है. इसके साथ ही पूरा कंकड़बाग पुलिस उन सभी को जेल भेजने में ही लगा है.

क्या है व्यवस्था : स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए दस काउंटर बनाये गये हैं, जिनमें आठ काउंटर पर सामान्य अभ्यर्थियों व नौ नंबर काउंटर पर गोरखा व होमगार्ड के जवानों की स्क्रीनिंग की जा रही है. अगर किसी पर शक हो रहा है, तो उन्हें दस नंबर काउंटर पर भेजा जा रहा है और वहां अंतिम रूप से जांच के बाद भी गड़बड़ी पायी जा रही है, तो उन्हें पकड़ लिया जा रहा है. इसके बाद कंकड़बाग थाना भेज दिया जा रहा है. जहां से आवश्यक प्रक्रिया करने के बाद जेल भेज दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version