सरगना समेत तीन शातिर चोर पकड़े गये
— फोटो सरोज- सिपाही के घर चोरी कर लौट रहे थे चोर- चोरी के लैपटॉप, घड़ी व मोबाइल फोन बरामद – आरा का है सरगना, घटना कर लौट जाता था वापससंवाददाता, पटनाशहर के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले सरगना समेत तीन शातिर चोरों को पटना पुलिस ने अनिसाबाद लाल मंदिर […]
— फोटो सरोज- सिपाही के घर चोरी कर लौट रहे थे चोर- चोरी के लैपटॉप, घड़ी व मोबाइल फोन बरामद – आरा का है सरगना, घटना कर लौट जाता था वापससंवाददाता, पटनाशहर के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले सरगना समेत तीन शातिर चोरों को पटना पुलिस ने अनिसाबाद लाल मंदिर के पास से पकड़ा है. इनके पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, एक घड़ी व एक पर्स बरामद किये गये हैं. ये लोग मंगलवार की देर रात फुलवारीशरीफ थाने के खोजा इमली में रहने वाले दिनारा थाने में पदस्थापित सिपाही राजीव कुमार के घर से चोरी कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. पकड़े गये चोरों में धन्नू कुमार (आरा नगर, भोजपुर), राजू कुमार (न्यू यारपुर, गर्दनीबाग) व राहुल कुमार (अपूर्वा अपार्टमेंट के सामने, गर्दनीबाग) शामिल हैं. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी के नेतृत्व में गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बीके चौहान की पुलिस टीम ने इन तीनों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह का सरगना धन्नू कुमार है. वह आरा से प्रतिदिन पटना आता है और फिर अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने के बाद वापस लौट जाता था. इसके पूर्व वह अपने साथियों को स्टेशन गोलंबर स्थित वीणा सिनेमा हॉल के पास एकत्र करता था. गिरोह के तमाम सदस्य हेरोइन, चरस या फिर शराब का नशा लेते थे और फिर मौका देख कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि गिरोह में एक दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हैं. फरार अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.